बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले का ऐलान, RPI लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव

भारत सरकार के राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. दरभंगा में हिंदू बुनकर प्रतिनिधि सभा सह बिहार गौरव अवार्ड समारोह में ये बाते कहीं

राज्यमंत्री रामदास अठावले

By

Published : Oct 23, 2019, 8:54 PM IST

दरभंगा:भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आरपीआई बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखती है. अगर बीजेपी और जेडीयू के साथ सहमति बनी तो वे यहां के दलितों-पिछड़ों को लेकर चुनाव लड़ेंगे.

राज्यमंत्री अठावले दरभंगा में हिंदू बुनकर प्रतिनिधि सभा सह बिहार गौरव अवार्ड समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इसका आयोजन हिंदू बुनकर समाज और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप से किया था.

'NRC से डरने की नहींहै जरूरत'
रामदास अठावले ने देश में एनआरसी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनआरसी का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. वहीं, उन्होंने लोगों से कहा कि एनआरसी से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि सरकार एनआरसी से बाहर के लोगों को अचानक देश छोड़ने को नहीं कह रही.

बुनकर सभा के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले

उत्कृष्ट काम के लिए मिला प्रशस्ति पत्र और शील्ड
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले समाज सेवियों, पत्रकारों, पुलिस अधिकारियों और समाज के अन्य वर्ग के लोगों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में समाजसेवी रवि के. पटवा और विजयश्री पटवा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details