बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य के क्षेत्र में दरभंगा बनेगा रोल मॉडल - अश्विनी चौबे - डीएमसीएच ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्वनी चौबे दरभंगा पहुंचे. डीएमसीएच ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दरभंगा स्वास्थ्य के क्षेत्रों में रोल मॉडल बनेगा. वहीं, 2022 में एम्स के रूप में दरभंगा में बनेगा.

अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे

By

Published : Dec 25, 2020, 2:10 AM IST

Updated : Dec 25, 2020, 5:36 AM IST

दरभंगा: भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चौबे गुरुवार को दरभंगा पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा मंत्री अश्विनी चौबे को मिथिला के परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत किया गया. डीएमसीएच ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में दरभंगा स्वास्थ्य के क्षेत्रों में रोल मॉडल बनेगा. यहां पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं उत्तर बिहार का पहला और बिहार का दूसरा एम्स किफायती और बेहतर स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

6 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दिया 16 एम्स
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं. जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को 6 एम्स देने का काम किया. वहीं, 6 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 एम्स देश को दिया है जो 22 में वे एम्स के रूप में दरभंगा में बनेगा. जिसका शिलन्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

देखें रिपोर्ट

8 करोड़ मिथिलावासी सहित पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को मिलेगा लाभ
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि एम्स के संबंध में प्रधानमंत्री ने चुनाव पूर्व ही दरभंगा में एम्स की घोषणा कर दी थी. इसके शिलन्यास के पूर्व की समीक्षा बैठक के लिए आज वे दरभंगा आए हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के शिलन्यास के 4 साल के अंदर एम्स बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें 750 बेडो की व्यवस्था होगी. जिसका लाभ 8 करोड़ मिथिला वासी सहित पड़ोसी देश नेपाल और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कई जिला के लोगों को मिलेगा.

Last Updated : Dec 25, 2020, 5:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details