दरभंगा: डीएमसीएच की ओर से लापरवाही बरतने को लेकर सरकार के अवर सचिव विवेकानंद ठाकुर ने जवाब तलब किया है. काेरोना महामारी के दौरान अपने कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही बरतने को लेकर माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष और डीएमसीएच के प्रशासन से जवाब मांगा है. अवर सचिव ने डीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक से 24 घंटे के अन्दर जवाब मांगा है.
सैंपल कलेक्शन में जताई थी असमर्थता
दरअसल समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से शिकायत करते हुए कहा था कि 12 मार्च को दुबई से लौटे एक युवक को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.उसे खांसी, सर्दी और बुखार की शिकायत थी. उसके सैंपल कलेक्शन के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल के प्रशासन ने डीएमसीएच प्रशासन से दूरभाष पर सम्पर्क किया. डीएमसीएच प्रशासन ने किट उपलब्ध नहीं रहने और वीटीएम एक्सपायर हो जाने के कारण सैंपल कलेक्शन में असमर्थता जताई. जिसके बाद मरीज को एम्बुलेंस से पीएमसीएच भेज दिया गया था.