बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: नशा के अवैध कारोबारी पर पुलिस का शिकंजा, नशीली दवाओं के साथ 2 गिरफ्तार - दरभंगा ताजा समाचार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवक से पूछताछ जारी है. साथ ही पुलिस छापेमारी करने में भी जुटी हुई है.

युवक गिरफ्तार
युवक गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2021, 10:59 PM IST

दरभंगा: कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के सभी जिला से लेकर प्रखण्ड और गांव तक के लोग जद्दोजहद की जिंदगी जीने को मजबूर है. वहीं इस महामारी के दौरान भी युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:अररिया: नशीली दवा के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
नशीली दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों जिले के बहादुरपुर और हायाघाट थाना क्षेत्र में नशीली दवाओं के साथ कुछ व्यापारी और तस्कर को भारी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं गुरुवार को बहादुरपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरपुर पुलिस और सीआईटी अतिरिक्त बल की टीम की संयुक्त छापेमारी के दौरान दो युवक को चट्टीचौक से नशीली दवाके पैकेट के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:बेतिया: नरकटियागंज की दवा दुकानों में छापेमारी, नशीली दवा बरामद

छापेमारी जारी
इस मौके पर दलबल के साथ पहुंचे बहादुरपुर थाना प्रभारी सह प्रशुक्षिक डीएसपी रामाकृष्णा ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवक से पूछताछ की. वहीं थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बहादुरपुर पुलिस और सीआईडी टीम के माध्यम से छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details