दरभंगा : प्रवासी बिहारी मजदूरों और छात्रों को लेकर दो ट्रेनें मंगलवार को दरभंगा पहुंच रही हैं. पहली ट्रेन कोटा से छात्रों को लेकर सोमवार की सुबह 11 बजे चली है, जो मंगलवार की अहले सुबह 6:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन रविवार की शाम केरल के त्रिशूर से चली है, जो मंगलवार को दोपहर 2 बजे दरभंगा पहुंचेगी. दोनों ट्रेनों के आगमन को लेकर स्टेशन पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
मीडिया से बात करने पर लगा दी रोक
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बैरिकेडिंग की गई है. वहीं, स्टेशन पर बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने स्टेशन पर एसएसपी बाबू राम, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा और रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. उधर, राज्य सरकार के निर्देश के बाद मीडिया को स्टेशन, बस स्टैंड और क्वारेंटाइन सेंटर पर कवरेज और मजदूरों से बात करने पर रोक लगा दी गई है.