बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कालाबाजारी के लिए रखे गए सरकारी अनाज जब्त , बीडीओ ने सील किया गोदाम - कालाबाजारी की गुप्त सूचना

इस कार्रवाई के पहले शिवधारा के एजीएम गोदाम मालिक के खिलाफ शिकायत मिलने पर जांच कर चुके थे. बताया जाता है कि देर शाम तक इस मामले में गोदाम मालिक वीरेंद्र नायक के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में प्रथमिकी दर्ज कर ली गयी थी.

कालाबाजारी के लिए रखे गए सरकारी अनाज जब्त

By

Published : Oct 30, 2019, 5:52 AM IST

दरभंगा: जिले के मब्बी ओपी के शिवधारा मस्जिद के पास के पास एक गोदाम में छापेमारी कालाबाजारी के लिए रखे गए सरकारी अनाज को सदर बीडीओ ने जब्त किया. बीडीओ ने यह कार्रवाई जिले के डीएम के दिशा-निर्देश पर किया है. इस दौरान एक पंजाब का नंबर प्लेट लगा हुआ एक ट्रक को भी जब्त किया गया है.

बरामद अनाज

गोदाम को किया गया सील
इस बाबात बीडीओ रवि सिन्हा ने बताया कि जिले के डीएम को कालाबाजारी की गुप्त सूचना मिली थी. उन्हीं के दिशा-निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान गोदाम मालिक वीरेंद्र नायक अनाज के कागजात पेश नहीं कर सके. जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया है साथ ही गोदाम मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है.

कालाबाजारी के लिए रखे गए सरकारी अनाज जब्त

पहले भी गोदाम मालिक के खिलाफ हो चुकी है जांच
इस कार्रवाई के पहले शिवधारा के एजीएम गोदाम मालिक के खिलाफ शिकायत मिलने पर जांच कर चुके थे. बताया जाता है कि देर शाम तक इस मामले में गोदाम मालिक वीरेंद्र नायक के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में प्रथमिकी दर्ज कर ली गयी थी. बता दें कि शहर में बड़े पैमाने पर सरकारी के अनाज की कालाबाजारी की शिकायत के बाद डीएम ने एसडीओ की निगरानी में सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र में सघन जांच करने का आदेश दिया है. इस कार्रवाई के बाद जिले के कालाबाजारियों में हरकंप मचा हुआ है.

गोदाम सील करते बीडीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details