बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः बाइक सवार युवकों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, दो की मौत - जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों ने धक्का मारकर भाग रहे तीनों बाइक सवार को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. बाइक सवार में से एक की मौत हो गई. वहीं, दो घायल हो गए हैं.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jun 15, 2020, 1:59 PM IST

दरभंगाः जिले तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. मामला मोरो ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां तीन बाइक सवार लोगों ने दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाइक ने मारी ठोकर
मृतक की पहचान बिशनपुर गांव निवासी नवीन चौधरी और घायल की पहचान शंभू दास के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नवीन चौधरी अपनी दुकान बंद करके शंभू दास के साथ चौक पर आ रहे थे. तभी सामने से स्पीड में आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह गिर पड़े और उनका सर फट गया. नवीन चौधरी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, शंभू दास टक्कर से कुछ जाकर दूर गिरे और उन्हें भी काफी चोट आई है.

देखें रिपोर्ट

लोगों ने किया हंगामा
स्थानीय लोगों ने टक्कर मारकर भाग रहे तीनों बाइक सवार को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. बाइक सवार में से एक की मौत हो गई वहीं, दो घायल हो गए हैं. घटना से स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए और शव को सड़क पर रखकर काफी हंगामा किया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची मोरो थाना की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना सदर एसडीपीओ को दी. जिसके बाद सदर एसडीपीओ ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details