दरभंगा: पिछले पांच दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार की सुबह से हो रही बारिशसे जहां थोड़ी राहत मिली है. वहीं, इस बारिश ने दरभंगा नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. नगर निगम के क्षेत्र में पड़ने वाले अधिकांश मुहल्लाें में जलजमाव हो गया है. इसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग नारकीय जीवन जीने के लिए विवश हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-नालंदा: झमाझम बारिश में गर्मी से मिली राहत लेकिन प्याज की फसलों को नुकसान
खोखला साबित हुआ निगम का दावा
दरअसल, जिस निगम के पर दरभंगा की जनता ने अपना भोरोसा जताया था, वह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उसका दावा खोखला साबित हुआ. कल ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निगम प्रशासन ने दावा किया था कि 90 प्रतिशत नालों की सफाई कर ली गई है. शेष बचे नालों की सफाई भी शीघ्र हो जायेगी. इस वर्ष नगरवासियों को जलजमाव की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.