दरभंगा: जिले में सोमवार को पिछले सप्ताह हुए हत्या का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पैसे के लालच में दो भाईयों ने अपने ही मौसेरे भाई का हत्या कर दिया था. पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक पिकअप गाड़ी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
दर्ज कराई गई थी नामजद प्राथमिकी
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पतोर ओपी थाना क्षेत्र के सुरहाचट्टी मोड़ के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मधुबनी जिले के लखनोर थाना क्षेत्र के परमेश्वरा गांव निवासी किशन महतो के पुत्र श्रवण महतो के रूप में की गई. वहीं, मामले में अशोक पेपर मिल पतोर ओपी थाने में 17 नवंबर को मधुबनी जिला के बिस्फी ओपी थाना क्षेत्र के औसी गांव निवासी विष्णु देव महतो के पुत्र अशोक महतो और संतोष महतो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.