बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: पैसों के लालच में मौसेरे भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा - हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार

पिछले सप्ताह पतोर ओपी थाना क्षेत्र के सुरहाचट्टी मोड़ के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मधुबनी जिले के लखनोर थाना क्षेत्र के परमेश्वरा गांव निवासी किशन महतो के पुत्र श्रवण महतो के रूप में की गई.

मौसेरे भाई को उतारा मौत के घाट

By

Published : Nov 25, 2019, 5:24 PM IST

दरभंगा: जिले में सोमवार को पिछले सप्ताह हुए हत्या का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पैसे के लालच में दो भाईयों ने अपने ही मौसेरे भाई का हत्या कर दिया था. पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक पिकअप गाड़ी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

दर्ज कराई गई थी नामजद प्राथमिकी
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पतोर ओपी थाना क्षेत्र के सुरहाचट्टी मोड़ के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मधुबनी जिले के लखनोर थाना क्षेत्र के परमेश्वरा गांव निवासी किशन महतो के पुत्र श्रवण महतो के रूप में की गई. वहीं, मामले में अशोक पेपर मिल पतोर ओपी थाने में 17 नवंबर को मधुबनी जिला के बिस्फी ओपी थाना क्षेत्र के औसी गांव निवासी विष्णु देव महतो के पुत्र अशोक महतो और संतोष महतो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

यह भी पढ़ें-'धान के कटोरे' में शिमला मिर्च की खेती कर किसान खुद बदल रहे अपनी तकदीर

'पैसे के लालच में मौसेरे भाई की हत्या'
वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अनुज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने एक सप्ताह के अंदर ही हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में दोनों भाईयों ने पैसे के लालच में मौसेरे भाई की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details