दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में 9 दिसंबर को हुई सोना लूट कांड में दरभंगा पुलिस और एसटीएफ ने मुंगेर पुलिस की मदद से विकास झा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दरभंगा पुलिस सोना लूट कांड से विकास झा को जोड़कर देख रही है. सोना लूट मामले को लेकर दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने कहा कि विकास झा ने सोना लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
"विकास झा के द्वारा बताये गए लूट के सोने की बरामदगी के लिए दरभंगा पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. विकास कुमार झा ने बताया कि लूट का सोना उसके दूसरे साथियों के पास है. जिसका हिस्सा अभी तक उसे नहीं मिला है. विकास झा की निशानदेही पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुनाभट्टी स्थित उसके भाई विभाष झा के घर से एक देसी कट्टा के साथ दो जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है"- बाबूराम, एसएसपी