बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना पॉजिटिव के मिले 2 नए मरीज, संख्या बढ़कर हुई 51 - corona in bihar

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, दरभंगा में 2 मरीज के बढ़ने से आंकड़ा 51 पहुंच गया है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : May 25, 2020, 4:52 PM IST

दरभंगा: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है. दरभंगा में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. सभी को दरभंगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जहां मरीजों की जांच की जा रही है. वहीं, इससे इतर 8 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

कोरोना वॉरियर्स के रूप में डॉक्टर

दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने स्वस्थ हुए सभी मरीजों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. स्वस्थ हुए सभी मरीजों को फिलहाल पूरी सतर्कता बरतते हुए होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने आगे कहा कि दरभंगा में कोरोना का जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.

डीएम त्यागराजन, दरभंगा

बिहार में 2643 कोरोना संक्रमित
डीएम त्यागराजन ने एक बार फिर से जिलेवासियों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही कोरोना को दूर किया जा सकता है. डीएम ने आगे कहा कि अगर किसी कारणवश घर से निकलना भी पड़े तो मास्क और ग्लब्स पहनकर ही निकलें. मालूम हो कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2643 हो गई है, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details