दरभंगाः बिहार के दरभंगा में डूबने से दो बच्चों की मौत (Two children died due to drowning in Darbhanga) हो गई. इस घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह हादसा बिरौल थाना क्षेत्र के कहुआ जगदीशपुर गांव में हुआ है. वहां दो बच्चे कमला नदी में डूब गए. बच्चों की डूबने की जानकारी मिलते ही लोग दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे और बिना वक्त गंवाए पानी में बच्चों को ढूंढने लगे. लेकिन जब तक बच्चे को पानी से निकाला जाता, तब तक दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा: डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम
खेलते-खेलते नदी में गिर गए बच्चेः वहीं मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कहुआ जगदीशपुर गांव निवासी धर्मेंद्र महतों का 3 वर्षीय पुत्र मृतक प्रिंस कुमार तथा अमर महतो की 3 वर्षीय पुत्री कल्याणी कुमारी कमला नदी के तटबंध पर खेल रही थी. उसी क्रम में प्रिंस और कल्याणी अनियंत्रित होकर कमला नदी में जा गिरी. इसे देख ग्रामीण उसे बचाने के लिए पानी में कूदे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई.
ग्रामीणों ने की प्रोटेक्शन वाॅल बनाने की मांगः शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना तत्काल प्रशासन को दी. पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मौत की सूचना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है तथा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. कहुआ जगदीशपुर पंचायत के मुखिया वेदांत झा ने कहा कि कमला नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है. इसमें एक लड़का तथा एक लड़की है. प्रोटेक्शन वॉल नहीं होने के कारण अक्सर यहां डूबने की घटना होती रहती है. इसीलिए सरकार से मांग की है कि यहां पर प्रोटेक्शन वॉल का निर्माण हो तथा पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा मिले.
"कमला नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है. इसमें एक लड़का तथा एक लड़की है. प्रोटेक्शन वॉल नहीं होने के कारण अक्सर यहां डूबने की घटना होती रहती है. इसीलिए सरकार से मांग की है कि यहां पर प्रोटेक्शन वॉल का निर्माण हो तथा पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा मिले"- वेदांत झा, मुखिया कहुआ जगदीशपुर पंचायत