दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले बिरौल थाना क्षेत्र के SH 17 पर दरभंगा से सहरसा जाने वाले मुख्य मार्ग पर हनुमाननगर गांव के पास दूल्हे की अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारकर दी, जिससे उनकीमौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गश्ती पर निकली पुलिस ने मौके से दोनों मृतक को उठाकर बिरौल सीएससी लाया. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. वहीं मौत की खबर सुनने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंःदरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर
दूल्हा सहित सभी लोग फरारः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात करीब 12 बजे हनुमान नगर की ओर से बाइक पर सवार दो लोग जैसे ही SH17 पर पहुंचे उसी समय तेज गति से आ रही दूल्हे की गाड़ी ने बाइक में ठोकर मार दी. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद सफारी गाड़ी पर सवार दूल्हा सहित सभी लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. गश्ती पर निकली पुलिस की नजर जब दोनों घायलों पर पड़ी, तो पुलिस ने दोनों को बिरौल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः मृतकों में एक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के ऊछटी गांव निवासी अजय कुमार दास के रूप में हुई है और दूसरे की पहचान रसिक लाल राम के रूप में हुई. वहीं बिरौल थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने कहा की मौके से सफारी को जब्त कर लिया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सफारी गाड़ी के मालिक सहित गाड़ी में सवार ड्राइवर और दूल्हे का पता लगाया जा रहा है. दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
"SH17 पर दो लोगों की मौत हुई है. सूचना मिलने पर वहां पहुंचे और जांच की तो पता चला कि दूल्हे की कार से टक्कर लगी है. ड्राइवर और दूल्हे समेत सभी लोग फरार हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी"-सत्य प्रकाश झा, थानाध्यक्ष