बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: पुलिस की पिटाई से मौत के मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने बताया नैचुरल डेथ - दरभंगा समाचार

मृतक के पोते राकेश कुमार का कहना है कि हमारे दादा जी की मौत पुलिस के पिटाई से नहीं हुई है. पुलिस ने हमारे दादाजी से पूछताछ की थी, जिस दौरान उनकी मौत हो गई.

दरभंगा में वृद्ध के मौत मामले में नया मोड़

By

Published : Aug 31, 2019, 7:49 PM IST

दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना इलाके में पुलिस की कथित पिटाई से मौत के मामले में एक नाया मोड़ सामने आ गया है. अब इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत की बात से इनकार करते हुए कहा कि उनकी मौत स्वाभाविक हुई है.

पूछताछ के दौरान हुई मौत
वहीं, इस मामलें में मृतक के पोते राकेश कुमार का कहना है कि हमारे दादा जी की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि हमारी चाची गीता देवी के कारण हुई है. मृतक के पोते का कहना है कि पिछली शाम हमारी चाची हमलोगों को गाली दे रही थी. जिसके बाद हमने मामले कि जानकारी पुलिस को दी. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने हमारे दादाजी से पूछताछ की जिस दौरान उनकी मौत हो गई.

राकेश कुमार, मृतक का पोता

शव का कराया जा रहा पोस्टमार्टम
इस मामले में जिले के एसएसपी बाबूराम का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और एसडीपीओ को जांच के लिए भेजा गया था. जिसके बाद बुजुर्ग मोती पासवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर मृतक के परिजनें को किसी प्रकार का संदेह है तो वे लिखित आवेदन देकर आगे की जांच करवा सकते हैं.

बाबूराम, एसएसपी दरभंगा

क्या था मामला
आपसी विवाद में दो परिवारों के बीच पिछले 10 दिनों से अनबन चल रही थी. इसी बीच स्थानीय थाने की पुलिस शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों को समझा कर वापस लौट आई. लेकिन शाम को फिर से दोबारा शिकायत आने पर जब पुलिस वहां पर पहुंची तो ग्रामिणों ने पुलिस की पिटाई से हत्या का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे.

बुजुर्ग के मौत मामले में नया मोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details