दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में नए सत्र से 24 नए पाठ्यक्रम शुरू हो रहे हैं. इनमें माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फिशरीज, 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ, एमबीए, बीपीएड, एमपी एंड साइंस, एमटेक आईटी, डिजास्टर मैनेजमेंट और मास कम्युनिकेशन जैसे कई महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं. ये सभी पाठ्यक्रम स्ववित्तपोषित योजना के तहत शुरू किए जाएंगे.
दरभंगा: LMNU में नए सत्र से 24 नए कोर्स होंगे शुरू, एकेडमिक काउंसिल ने दी मंजूरी - एलएमएनयू में 24 नए कोर्स
एलएमएनयू में नए सत्र से 24 नए कोर्स शुरू होंगे. ये सभी पाठ्यक्रम स्ववित्तपोषित योजना के तहत शुरू किए जाएंगे. एकेडमिक काउंसिल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
एकेडमिक काउंसिल ने दी मंजूरी
विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए सीनेट में भेजा जाएगा. विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार झा ने बताया कि कुलपति प्रो. एसपी सिंह और प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा की विशेष पहल पर इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत हो रही है.
नए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सुविधा
प्रो.अशोक कुमार झा ने बताया कि इनके शुरू होने से छात्रों को नए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सुविधा अपने इलाके में ही मिल जाएगी. उन्हें इन पाठ्यक्रमों को करने के लिए महानगरों का रुख नहीं करना होगा. उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक करने वाले छात्रों के पास रोजगार की कमी नहीं होगी.
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की मान्यता रद्द
बता दें हाल ही में यूजीसी ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की मान्यता रद्द कर दी है. इसकी वजह से वहां संचालित हो रहे कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से इलाके के छात्र वंचित रह जाएंगे. इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने स्ववित्तपोषित योजना के तहत कुछ सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने की पहल की है. जबकि कई पाठ्यक्रम डिग्री स्तर के हैं. जिनकी मंजूरी राजभवन और राज्य सरकार से लेनी होगी.