दरभंगा : बिहार में कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के नियमों की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसका उदाहरण दरभंगा के इंद्र भवन मैदान स्थित थोक सब्जी बाजार में देखने को मिल रहा है. भारत में कोरोना वायरस का हब बने महाराष्ट्र से हर दिन सब्जी लेकर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर यहां पहुंचते हैं. लेकिन बिहार की सीमा में कहीं भी उनकी कोरोना वायरस की जांच नहीं होती है. यहां तक कि महाराष्ट्र से लेकर जिन-जिन राज्यों से होकर वे बिहार और फिर दरभंगा पहुंचते हैं कहीं भी उनकी जांच नहीं होती है. इसका खुलासा महाराष्ट्र के मालेगांव से सब्जी लदा ट्रक लेकर दरभंगा आए एक ड्राइवर ने किया. उसके बाद जिला प्रशासन ने आनन-फानन में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को जांच के लिए डीएमसीएच भेजा.
मेडिकल जांच नहीं हुई
ट्रक ड्राइवर राजकुमार यादव ने बताया कि वे नियमित रूप से मालेगांव से दरभंगा आ रहे हैं. चूकि वे जरूरी सामान लेकर आते हैं. इसलिए पुलिस उन्हें नहीं रोकती है. उनसे जब पूछा गया कि क्या आपकी मेडिकल जांच कहीं की जाती है, तो उन्होंने कहा कि मालेगांव से चलने से लेकर दरभंगा पहुंचने और फिर यहां से वापस लौटने के बाद भी अब तक उनकी कहीं भी मेडिकल जांच नहीं हुई है.