दरभंगा: सदर थानाक्षेत्र के बसैला स्थित एनएच 57 पर बुधवार की शाम ट्रक और कार की टक्कर में घटनास्थल पर ही कार सवार डॉक्टर और चालक की मौत हो गई. वहीं, ट्रक चालक सहित कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों की स्थिति नाजुक है.
दरभंगा: एनएच 57 पर ट्रक और कार की सीधी टक्कर, डॉक्टर समेत दो की मौत - Muzaffarpur K SKMCH
मृतक डॉक्टर की पहचान लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बंगाली टोला निवासी डॉ. आशुतोष कुमार और चालक की सदर थानाक्षेत्र के रानीपुर निवासी मुकेश यादव के रूप में की गई है. डॉक्टर मूल रूप से बेगूसराय जिले के निवासी थे और वर्तमान में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के सर्जरी विभाग में तैनात थे.
बेगूसराय के डॉक्टर के रूप में हुई पहचान
मिली जानकारी के अनुसार मृतक डॉक्टर की पहचान लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बंगाली टोला निवासी डॉ. आशुतोष कुमार और चालक की सदर थानाक्षेत्र के रानीपुर निवासी मुकेश यादव के रूप में की गई है. डॉक्टर मूल रूप से बेगूसराय जिले के निवासी थे और वर्तमान में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के सर्जरी विभाग में तैनात थे.
क्लीनिक जा रहे थे डॉक्टर
घटना से नाराज आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 को जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. स्थानीय मुखिया राजकुमार दास, प्रभारी थानाध्यक्ष बरुण गोस्वामी, सहायक दरोगा शक्ति सिंह, अवर निरीक्षक गिरिजा बैठा ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम को हटाया. बताया जाता है कि मृतक डॉक्टर सकरी स्थित अपने क्लीनिक जा रहे थे. इसी दौरान सकरी से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही ट्रक से कार की आमने-सामने टक्कर हो गई.