बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में जल्द मिलेंगी बेहतर मेडिकल सुविधाएं, ट्रामा सेंटर बनकर है तैयार - Hospital Superintendent Dr Raj Ranjan Prasad

डीएमसीएच में ट्रामा सेंटर का भवन बनकर तैयार हो गया है. इसमें मशीनों के इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है. जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा.

दरभंगा

By

Published : Nov 16, 2019, 11:22 AM IST

दरभंगा: दरभंगा वासियों के खुशखबरी है. जिले में जल्द बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने जा रही है. डीएमसीएच में ट्रामा सेंटर खोलने की कवायद चल रही है. इसका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा.

उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच में नए साल में ट्रामा सेंटर का उद्घाटन होने जा रहा है. यहां ट्रामा सेंटर का भवन बन कर तैयार हो गया है. इसमें मशीनों का इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है. आधुनिक उपकरणों के साथ इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया जाएगा.

अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राज रंजन प्रसाद का बयान

मरीजों को मिलेगा लाभ
किसी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज का व्यवस्था दरभंगा में नहीं था. ऐसे मरीजों को बाहर रेफर करना पड़ता था. ट्रामा सेंटर खुलने से ऐसे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. खास कर गरीब मरीजों को इसके खुलने से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:पुलिस के गश्ती वाहनों में लगेंगे GPS, एप्लीकेशन के माध्यम से होगी मॉनिटरिंग

'जल्द होगी शुरुआत'
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राज रंजन प्रसाद ने कहा कि ट्रामा सेंटर भी लगभग बनकर तैयार है. स्टाफ, डॉक्टर और उपकरण की व्यवस्था हो जाने के बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा. अभी डीएमसीएच में गंभीर रूप से घायल मरीजों को सर्जरी वार्ड और ऑर्थोपेडिक्स वार्ड में भर्ती करना पड़ता है. इसके खुलने से स्पेशलाइज सेंटर होगा. वहां विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे. नए साल में ट्रामा सेंटर की शुरुआत हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details