दरभंगा: सड़क दुर्घटना से लोगों को सचेत करने के लिए आमजनों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है. बिहार सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग के द्वारा इस जागरूकता अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पांच स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लेते हुए यातायात नियम और सड़क सुरक्षा से संबंधित पेंटिंग बनाई.
सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा के थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता
दरअसल परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग के साथ मिलकर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है. जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता का थीम सड़क सुरक्षा जीवन रखा गया है. वहीं, इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले छात्र और छात्राओं को परिवहन विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग ले रही रानी कुमारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के संबंध में हमलोगों को जानकारी मिली.