दरभंगा: जिले के समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना सह वार्षिक विकास योजना के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत हुई. इसमें ग्राम पंचायत डेवलपमेंट योजना के तहत सरकार पंचायत के मुखियाओं को प्रशिक्षण दे रही है.
दरभंगा: पंचायतों के गुणवत्तापूर्ण विकास के लिए मुखिया को दिया जा रहा प्रशिक्षण
ग्राम पंचायत विकास योजना सह वार्षिक विकास योजना के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सरकार पंचायत के मुखियाओं को प्रशिक्षण दे रही है. इस योजना से सभी कामों में पारदर्शिता आएगी. इससे पंचायतों का विकास भी तेज गति से होगा
विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी
इस योजना के तहत अब ग्राम सभा में सड़क, नाली निर्माण के साथ शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य से लेकर अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी हो रही है. इसमें मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, वॉर्ड सदस्य, निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों और स्थाई समितियों के माध्यम से योजना का अनुमोदन किया जाएगा.
ग्रामीणों की सहभागिता महत्वपूर्ण
बहादुरपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष उज्जवल कुमार ने कहा कि इस योजना से सभी कार्यो में पारदर्शिता आएगी. इससे पंचायतों का विकास भी तेज गति से होगा. प्रशिक्षण देने पहुंची अंशु रानी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम पंचायत की विकास योजना बनाई जा रही है. इसमें ग्रामीणों की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण होगी. ग्रामीण अपने स्तर से बैठकर योजनाओं की तैयारी करेंगे और ये केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.