दरभंगा: बिहार में फुटबॉल रेफरियों की नई पौध तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है. बिहार फुटबॉल संघ की ओर से नये रेफरियों का एक प्रशिक्षण शिविर दरभंगा में चल रहा है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की निगरानी में इसका आयोजन ललित नारायण मिथिला विवि में किया जा रहा है. राज्य भर से 52 रेफरी प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो रहे हैं.
दरभंगा में जुटे राज्यभर के फुटबॉल रेफरी, सीख रहे हैं मैच खेलाने के गुर - राज्य भर से आये 52 रेफरी
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की निगरानी में बिहार फुटबॉल संघ की ओर से नये रेफरियों का एक प्रशिक्षण शिविर दरभंगा में चल रहा है. इसमें राज्यभर से आए 52 रेफरी शामिल हो रहे हैं.
'भारतीय फुटबॉल सही दिशा में'
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, दिल्ली के इंस्ट्रक्टर रिजवानुल हक ने बताया कि इस शिविर में बिहार के नये रेफरियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही पुराने रेफरियों को अपग्रेड भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय फुटबॉल सही दिशा में जा रहा है. इन रेफरियों को बिहार फुटबॉल संघ मान्यता देगा. उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में भारत एशिया की शीर्ष फुटबॉल टीमों में गिना जाएगा. साथ ही भारत फीफा के लिए भी अपनी दावेदारी मजबूत करेगा.
भारतीय फुटबॉल के लिए अच्छे समय
बता दें कि हाल ही में भारत ने फीफा क्वालीफायर मैच में दुनिया की एक मजबूत टीम कतर को ड्रॉ पर रोक कर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसे भारतीय फुटबॉल के लिए अच्छे समय के रूप में देखा जा रहा है.