दरभंगा: दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड ने हायाघाट से समस्तीपुर के लिए 2 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बहाल की है. इसी तरह दरभंगा से थलवारा स्टेशन के लिए भी 2 पैसेंजर ट्रेनें चलायी गई है.
यात्रियों को राहतः समस्तीपुर से हायाघाट और दरभंगा से थलवारा के लिए चलाई गई पैसेंजर ट्रेनें - samstipur news
हायाघाट स्टेशन के एएसएम मो. अब्दुल्लाह अंसारी ने बताया कि समस्तीपुर से सुबह 9.25 बजे और शाम 5.35 बजे पसेंजर ट्रेन हायाघाट के लिए चलनी शुरू हुई है. यही ट्रेन हायाघाट पहुंच कर एक घंटे बाद फिर समस्तीपुर के लिये खुलती है. समस्तीपुर-दरभंगा के लिये फिलहाल कोई ट्रेन नहीं है.
परेशान हैं यात्री
स्थानीय लोगों ने बताया कि दरभंगा से रेल सेवा बंद होने से उनकी समस्या बढ़ गई है. आसपास के गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पहले से ही बाढ़ में कट चुकी है. ऐसी स्थिति में अगर कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल कैसे पहुंचाएंगे. वहीं, छात्रों का स्कूल-कॉलेज जाना भी ठप हो चुका है. प्रशासन ने नाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की है. इसकी वजह से लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि हायाघाट से समस्तीपुर तक पैसेंजर ट्रेन चलने से थोड़ी राहत जरूर मिली है.
एएसएम ने कहा
हायाघाट स्टेशन के एएसएम मो. अब्दुल्लाह अंसारी ने बताया कि समस्तीपुर से सुबह 9.25 बजे और शाम 5.35 बजे पसेंजर ट्रेन हायाघाट के लिए चलनी शुरू हुई है. यही ट्रेन हायाघाट पहुंच कर एक घंटे बाद फिर समस्तीपुर के लिये खुलती है. फिलहाल समस्तीपुर से दरभंगा के लिए सीधी कोई ट्रेन नहीं है.