दरभंगा:बिहार केदरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के टेकटार रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा टल गया. टेकटार स्टेशन (Tektar Railway Station) के बगल में ही दरभंगा-सीतामढ़ी डेमू ट्रेन के क्रॉस करते ही रेलवे ट्रैक अचानक एक जर्जर पेड़ गिर गया. अगर ये पेड़ ट्रेन पर गिरता तो का बड़ा खतरा हो सकता था. पेड़ गिरने की से बिजली के तार भी टूट गई है. साथ ही दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर परिचालन ठप हो गया है.
ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 2 बोगियां पटरी से उतरी
टेकटार स्टेशन के पास ट्रैक पर गिरा पेड़:बता दें किपेड़ गिरने से रेल लाइन के बिजली की तार को भी नुकसान हुआ है. घटना के बाद इस रेलखंड के कई स्टेशनों पर कई ट्रेनें रुकी रही. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलक र्मियों ने पेड़ को काट कर रेल लाइन पर से हटाने का काम शुरू कर दिया है. क्षतिग्रस्त बिजली की तार को भी ठीक किया जा रहा है.
बाल-बाल बची दरभंगा-सीतामढ़ी डेमू ट्रेन:टेकटार स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी अजय कुमार पासवान ने बताया कि दरभंगा से सीतामढ़ी जा रही ट्रेन संख्या 5207 जैसे ही टेकटार स्टेशन से गुजरी एक जर्जर पेड़ रेल ट्रैक पर गिर गया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक पर पेड़ गिरने से रेल लाइन पर परिचालन ठप हो गया है. अजय पासवान ने बताया कि बिजली के तार को भी नुकसान पहुंचा है. ट्रैक पर से पेड़ को हटाने का काम जारी है. दरअसल, दरभंगा सीतामढ़ी रेलखंड सिंगल लाइन का रूट है. इस वजह से ट्रैक पर पेड़ गिरने से अप और डाउन दोनों तरफ परिचालन ठप हो गया है. परिचालन कब तक बहाल हो पाएगी, इसकी रेलवे की तरफ से माडिया को फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें:दुर्घनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची राज्यरानी एक्सप्रेस, ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP