बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1200 मजदूरों को लेकर केरल से दरभंगा के लिए निकली ट्रेन, प्रशासन मुस्तैद

केरल के त्रिशूर से 1200 मजदूरों का जत्था श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दरभंगा के लिए निकल पड़ा है. वहीं, दूसरी ट्रेन कोटा से छात्रों को लेकर सोमवार को रवाना होगी.

दरभंगा स्टेशन
दरभंगा स्टेशन

By

Published : May 4, 2020, 8:17 AM IST

दरभंगा: देश के कई राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों और छात्रों को लेकर ट्रेनों के खुलने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत उत्तर बिहार के करीब 1200 मजदूरों को लेकर केरल के त्रिशूर से दरभंगा के लिए पहली ट्रेन रविवार की शाम 5 बजे रवाना हुई. ये ट्रेन मंगलवार की दोपहर बाद 2 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं, दूसरी ट्रेन कोटा से बिहार के छात्रों को लेकर सोमवार की सुबह 11 बजे खुलेगी, जो मंगलवार की अहले सुबह 6.30 में दरभंगा पहुंचेगी.

दरभंगा स्टेशन का जायजा लेते अधिकारी

निरीक्षण करने पहुंचे डीटीओ
मजदूरों और छात्रों को लेकर आने वाली ट्रेनों के लिए दरभंगा स्टेशन पर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्मों को सैनिटाइज किया जा रहा है. प्लेटफार्म संख्या 1 पर विशेष बैरिकेडिंग कर दी गई है. रविवार की शाम दरभंगा के डीटीओ ने रेल अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया.

प्रवासियों की वापसी के लिए की गई विशेष तैयारी

युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां
दरभंगा स्टेशन डायरेक्टर बलराम ने बताया कि सभी तैयारियां चल रही हैं. सोमवार की शाम तक इन्हें पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्टेशन के बाहर अलग-अलग जिलों के यात्रियों के लिए बसें लगी रहेंगी. ट्रेन से उतरने के बाद यात्री अपने जिले की बस पर सवार होकर रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details