बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली गई ट्रैक्टर रैली - दरभंगा में ट्रैक्टर रैली

दरभंगा में किसान आंदोलनों के समर्थन में कई पार्टियों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से चेतावनी देने आए है कि अगर सरकार तीनों कृषि कानून वापस नही लेती है, तो आंदोलन जारी रहेगा.

ट्रैक्टर रैली
ट्रैक्टर रैली

By

Published : Jan 26, 2021, 5:05 PM IST

दरभंगा: नए कृषि कानून के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर पूरे देश में ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है. इसी कड़ी में दरभंगा में भी जन अधिकार पार्टी और सीपीआईएम की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली गई. जो शहर के शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए समाहरणालय पहुंची. इस दौरान प्रदर्शनकारी तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अररिया में किसान कानून के खिलाफ निकाली गई ट्रैक्टर रैली

'तीन नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के प्रारंभ काल से ही हम अपना समर्थन दे रहे हैं. जिसको लेकर हमारी ओर से समय-समय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को इस नए कानून को वापस लेने की मांग की गई. लेकिन सरकार ने हमारी बातों को अनसुना कर दिया और अपने कॉरपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए इस कानून को जबरदस्ती देश के किसानों पर थोपना चाहती है. जिसे हम हरगिज नहीं होने देंगे'.-राजीव चौधरी, जिलाध्यक्ष, किसान सभा

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उग्र आंदोलन की चेतावनी
बता दें कि जिलाध्यक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से जो तीन काला कानून लाया गया है. उसके विरोध में हमने ट्रैक्टर मार्च निकाला है. यह मार्च कमिश्नर कार्यालय के सामने से निकाला गया जो कर्पूरी चौक होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से चेतावनी देने आए है कि अगर सरकार तीनों कृषि कानून वापस नही लेती है और एमएसपी की गारंटी नहीं लेती, तो आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details