दरभंगाः जिले में बाढ़ का कहर जारी है. बागमती नदी की बाढ़ से शहर के 48 में से 16 वार्डों की करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. लोगों के घर-बार डूब गए हैं और उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
नगर विधायक संजय सरावगी ने बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 8, 9 और 23 के इलाकों का दौरा किया. विधायक ने शुभंकरपुर मिडिल स्कूल में चल रहे बाढ़ राहत कैंप और कम्युनिटी किचन का जायजा लिया. उन्होंने लोगों से बात कर वहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली.
25 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित
ईटीवी भारत से बात करते हुए बाढ़ पीड़ित सुखी महतो की आंखें भर आई. उन्होंने कहा कि उनके घर मे छाती भर पानी घुस गया है. उनकी कोई संतान नहीं है. वे और उनकी पत्नी लाचार हैं और खाने-पीने की बहुत दिक्कत है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनका घर बना दिया जाए और दो जून की रोटी का इंतजाम कर दिया जाए, तो वे सुकून से जिंदगी गुजार लेंगे.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेते विधायक पीड़ितों को उपलब्ध कराई जा रही पॉलीथिन शीट
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि एक तरफ कोरोना का प्रकोप है तो दूसरी तरफ बाढ़ की मार है. शहर के 16 वार्डों की करीब 25 हजार की आबादी बाढ़ प्रभावित है. अभी बागमती नदी का पानी बढ़ ही रहा है. लोग बहुत बड़ी मुसीबत में हैं. लोगों की मदद के लिए सरकार और प्रशासन डटे हैं. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 23-24 कम्युनिटी किचन चल रहे हैं. बाढ़ राहत केंद्रों पर विस्थापितों को रखा जा रहा है. लोगों को पॉलीथिन शीट भी उपलब्ध कराई जा रही है.