दरभंगा: प्रमंडलीय चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जिले के नगर विधायक संजय सरावगी को उनके विकास कार्यों के लिए सम्मानित किया है. इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां गिनाई और 15 साल पहले के शासन की खामियों की भी चर्चा की. वहीं विधायक ने मीडिया से बात करते हुए सफाई की रैंकिंग में दरभंगा शहर को राज्य में चौथे से आठवें पायदान पर पहुंच जाने पर चिंता जताई.
नगर निगम की कमी से सफाई की रैंकिंग में 4 पायदान खिसक गया दरभंगा- संजय सरावगी
प्रमंडलीय चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जिले के नगर विधायक संजय सरावगी को उनके विकास कार्यों के लिए सम्मानित किया है. इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां गिनाई
जिले के सफाई रैंकिंग को लेकर जताई चिंता
नगर विधायक ने कहा कि जिले का चौमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में जलजमाव की समस्या है. अच्छी सफाई नहीं है. इसकी वजह से दरभंगा शहर सफाई की रैंकिंग में राज्य में चौथे पायदान से नीचे खिसक कर आठवें पायदान पर चला गया. उन्होंने कहा कि नगर निगम के खाते में पैसे की कोई कमी नहीं है. नगर विकास विभाग आधुनिक सुविधाएं नगर निगम को दे रहा है. लेकिन इच्छाशक्ति की कमी की वजह से यह स्थिति है.
नगर विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
वहीं नगर विधायक ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बाढ़ की भीषण विपदा में महज सात दिनों में सरकार ने जिले के साढ़े तीन लाख बाढ़ पीड़ितों के खाते में मदद की राशि पहुंचा दी. उन्होंने कहा कि 15 साल पहले की सरकार को याद कीजिए जब राज्य का क्या हाल था. अपराध चरम पर था. शो रूम से गाड़ियां उठा ली जाती थीं.