बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा राज के पर्यटन स्थलों का होगा विकास, लालकिले से पीएम के आह्वान के बाद सांसद ने की घोषणा - रोजगार भी बढ़ेगा

पर्यटन स्थलों के विकास के लिये स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान को दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने गंभीरता से लिया है. सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा यहां उपेक्षित पड़े दरभंगा राज के कई महलों, राज किला और विशाल तालाबों की श्रृंखला को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.

दरभंगा राज के पर्यटन स्थलों का होगा विकास

By

Published : Aug 25, 2019, 7:27 AM IST

दरभंगा: देश के छोटे-छोटे पर्यटन स्थलों के विकास के लिये स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान को दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने गंभीरता से लिया है. यहां उपेक्षित पड़े दरभंगा राज के कई महलों, राज किला और विशाल तालाबों की श्रृंखला को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. सांसद ने यह आश्वासन दिया है.

दरभंगा राज के पर्यटन स्थलों में एक दरभंगा राज किला

'दरभंगा हवाई अड्डे से जल्द उड़ान शुरू होने वाली है'
सांसद ने कहा कि दरभंगा राज किला, राज के महत्वपूर्ण भवनों और तालाबों को सरकार पर्यटन स्थल के रूप में जरूर विकसित करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के तारापीठ से लेकर, मधुबनी के उच्चैठ भगवती स्थान तक सड़क और इस पर दुनिया का सबसे लंबा पुल बनाने की स्वीकृति दे दी गई है. इससे यहां रोज़गार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अभी इस इलाके के युवा रोजगार के लिये दिल्ली-पंजाब का रुख करते हैं. साथ ही उन्होंने पूर्व के जन प्रतिनिधियों पर विकास को प्राथमिकता नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे से जल्द उड़ान शुरू होने वाली है. ऐसे में अगर पर्यटन स्थलों का विकास होगा तो देश-विदेश के पर्यटक यहां आएंगे, और इससे रोजगार भी बढ़ेगा.

दरभंगा राज के पर्यटन स्थलों का होगा विकास, लालकिले से पीएम के आह्वान के बाद सांसद ने की घोषणा

'दुनिया भारत को देखना चाहती है'
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले से अपने संबोधन में देश में पर्यटन को बढ़ावा देने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि दुनिया भारत को देखना चाहती है. और भारत के हर कोने में पर्यटन स्थल भरे पड़े हैं. उनका विकास कर देश में रोजगार को बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इससे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

दरभंगा राज के पर्यटन स्थल

ABOUT THE AUTHOR

...view details