बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitaram Yechury : 'संविधान और जनतंत्र को बचाना है तो BJP को सत्ता से अलग करें'.. CPM के जन सम्मेलन में बोले सीताराम येचुरी

सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने दरभंगा में बीजेपी पर बड़ा हमला (Sitaram Yechury Attack On BJP ) बोला है. उन्होंने कहा कि देश में संविधान और जनतंत्र को बचाना है तो अनिवार्य रूप से बीजेपी को सत्ता से अलग रखना होगा. इसके अलावा उन्होंने ईडी को एक राजनीतिक पार्टी करार दिया और कहा कि यह धीरे-धीरे के एक पार्टी का रूप ले रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 7:36 PM IST

सीताराम येचुरी का बयान

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में मंगलवार को आयोजित सीपीएम के जन सम्मेलन में पहुंचे सीताराम येचुरी ने बीजेपी को सत्ता से अलग रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में एक खतरनाक परिस्थिति पैदा हुई है. हमे संविधान, संवैधानिक व्यवस्था और जनतंत्र को बचाना है. हमारे देश का एक चरित्र है और वो यहां की धर्मनिर्पेक्ष जनतांत्रिक व्यवस्था है. अगर इसे बचाना है तो यह अनिवार्य है कि भाजपा को सत्ता से अलग और दूर रखें.

ये भी पढ़ें :Sitaram Yechury: पटना पहुंचे सीताराम येचुरी, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

"बीजेपी को सत्ता से दूर किये बिना देश में जनतंत्र और संविधान बचाना संभव नहीं है. क्योंकि आज देश में संवैधानिक ढांचे के ऊपर इस सरकार के कारण हमला हो रहा है. सभी संवैधानिक संस्थाओं के ऊपर हमला हो रहा है. संसद से शुरू होकर, कोर्ट कचहरी, इलेक्शन कमिशन, सभी जांच एजेंसी जो स्वतंत्र होनी चाहिए, उन सब के ऊपर हमला हो रहा है."- सीताराम येचुरी, राष्ट्रीय महासचिव, सीपीएम

'ईडी बन रही राजनीतिक पार्टी' : येचुरी ने कहा कि जनतांत्रिक अधिकारों पर भी इमरजेंसी के समय से भी ज्यादा हमले आज हो रहे हैं. ईडी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. यह पार्टी का ही रूप ले रही है. क्योंकि किसके साथ कौन गठबंधन करेगा और कौन नहीं करेगा, अगर कोई नेता बीजेपी के साथ रहेगा तो उस पर कोई आरोप नहीं होगा और अगर वह बीजेपी के विरोध में रहेगा तो उस पर सब आरोप सही है, उसे सजा मिलेगी. इसलिए मैं कहता हूं कि सबसे बड़ा राजनीतिक डंडा जो बीजेपी के हाथ में है, वह ईडी है.

दरभंगा में सीपीएम का जन सम्मेलन : सीपीएम दरभंगा जिला कमेटी की ओर से लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान के प्रेक्षा गृह में मंगलवार को नागरिक जन सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी पहुंचे हुए थे. इसके अलावा राज्य सचिव सीपीएम कामरेड ललन चौधरी, विधायक दल के नेता अजय कुमार सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने आए अतिथियों को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग से सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details