बिहार

bihar

ETV Bharat / state

50 लाख कीमत की 4 हजार लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त, 3 गिरफ्तार - दरभंगा पुलिस

होली और पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ दरभंगा पुलिस सख्त है. दरभंगा पुलिस ने एनएच -57 पर एक ट्रक में लदी करीब 4 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त की. बाजार में इस शराब की कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है. वहीं, तीन लोग गिरफ्तार किया गया.

तीन तस्कर गिरफ्तार
तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 25, 2021, 4:54 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 6:39 AM IST

दरभंगा: होली और पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में दरभंगा पुलिस को एक बड़ी सफलता तब मिली जब सिमरी थाना की पुलिस ने एनएच -57 पर एक ट्रक में लदी करीब 4 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त की. बाजार में इस शराब की कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है.

वहीं, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से दो राजस्थान के चुरू जिले के हैं जबकि तीसरा समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी का रहने वाला है.

अवैध शराब बरामद.

यह भी पढ़ें:अवैध शराब से लदी स्कॉर्पियो जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, दो हुए फरार

शराब की बड़ी खेप दिल्ली से दरभंगा लाई गई
दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि होली के मौके पर बेचने के लिए शराब की ये बड़ी खेप ट्रक में लादकर दिल्ली से दरभंगा के कुशेश्वर स्थान लाई जा रही थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शराब की बड़ी खेप बरामद
उन्होंने कहा कि सिमरी थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस ने इस ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक ड्राइवर तेजी से भाग रहा था. पुलिस ने खदेड़ कर इस ट्रक को पकड़ा तो तलाशी के दौरान शराब की एक बड़ी खेप जब्त की गई.

एसएसपी बाबूराम.

यह भी पढ़ें:मुंगेर: हजारों रुपये की अवैध लॉटरी टिकट के साथ 5 धंधेबाज गिरफ्तार

दो तस्कर राजस्थान से, एक समस्तीपुर से
एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए ट्रक के ड्राइवर और खलासी राजस्थान के चुरू जिले के रहने वाले हैं जबकि तीसरा व्यक्ति समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया है कि मुसरीघरारी के ही एक दूसरे व्यक्ति ने दिल्ली में एक ट्रक उनके सुपुर्द किया था, जिसे दरभंगा लाया जा रहा था.

एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर इस गिरोह के दूसरे लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details