दरभंगा: होली और पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में दरभंगा पुलिस को एक बड़ी सफलता तब मिली जब सिमरी थाना की पुलिस ने एनएच -57 पर एक ट्रक में लदी करीब 4 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त की. बाजार में इस शराब की कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है.
वहीं, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से दो राजस्थान के चुरू जिले के हैं जबकि तीसरा समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें:अवैध शराब से लदी स्कॉर्पियो जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, दो हुए फरार
शराब की बड़ी खेप दिल्ली से दरभंगा लाई गई
दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि होली के मौके पर बेचने के लिए शराब की ये बड़ी खेप ट्रक में लादकर दिल्ली से दरभंगा के कुशेश्वर स्थान लाई जा रही थी.