बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः सड़क हादसे में तीन की मौत, एक ही परिवार के 6 लोग घायल - काकरघट्टी

डीएमसीएच में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. तीनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Feb 23, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Feb 23, 2020, 12:31 PM IST

दरभंगाः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. मामला सदर थाना क्षेत्र के काकरघट्टी के पास का है. जहां एक नैनो कार पुल की रेलिंग से टकरा कर गई. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज केो लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों को किया गया पटना रेफर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के काकरघट्टी के पास शनिवार की अहले सुबह तेज रफ्तार टाटा नैनो गाड़ी अचानक पुल के रेलिंग से टकरा गई. जिससे कार सवार 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए. डीएमसीएच में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. तीनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

पेश है रिपोर्ट

बर्थडे पार्टी मनाने जाने के क्रम में घटी घटना
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. जो मुजफ्फरपुर से सहरसा अपने गांव बर्थडे पार्टी मनाने जा रहे थे. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details