दरभंगा: बिहार के दरभंगा में तीन लोगों को जिंदा जलाने की घटना (Three People Burnt Alive Case in Darbhanga) में गंभीर रूप से झुलसे संजय झा की पीएमसीएच में मौत हो गई.वहीं, इसी घटना में गंभीर रूप से झुलसी गर्भवती महिला पिंकी झा की भी मौत हो गई थी. वहीं, तीन दिन पहले पिंकी के गर्भ में उसके बच्चे की मौत हो गई थी. घटना के बाद पीड़ित परिवार में हाहाकार मचा है. घटना बीते गुरुवार नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड की है, जहां भू-माफिया ने वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद एक और झुलसी हुई बहन निक्की और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कहा- 'मामले की हो SIT जांच'
निक्की ने कहा कि उसकी बहन और परिवार का एकमात्र सहारा भाई संजय झा इस दुनिया से चले गए. उसने कहा कि आरोपी शिवकुमार झा फरार है और पुलिस अब तक उसे पकड़ नहीं सकी है. घटना के एक दिन पहले जब जेसीबी लेकर शिवकुमार झा के गुंडे उसके मकान को ढहाने आए थे तभी उन लोगों ने पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरती. अगर पुलिस पहले से उसे सुरक्षा दे रही होती तो उसका घर नहीं ढहाया जाता और घर में आग लगाने की घटना नहीं होती. शिवकुमार झा आरोप लगा रहे हैं कि आग खुद संजय झा ने लगाई थी तो वो फरार क्यों हैं, उन्हें सामने आना चाहिए.