दरभंगा: जिले में 3 बच्चों की कमला नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं परिजन इस घटना के बाद से सदमे में हैं. पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई. पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
गहरे पानी में डूबने से 3 बच्चियों की हुई मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के बिरौल प्रखंड के पड़री गांव का है. जहां में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों को पता चला कि स्नान करने गए तीन बच्चे की मौत कमला नदी में डूबने से हो गई. बताया जाता है कि गांव की अंजली कुमार 8 साल, नंदनी कुमारी 10 साल और दुर्गा कुमारी 8 साल की लड़की थी. ये 3 सहेली कमला नदी में स्नान करने गयी थी. इस दौरान तीनों खेलने लगी. तभी एक बच्ची का पैर गहरे पानी मे फिसल गया और वो डूबने लगी. इसके बाद दोनों बच्चियों ने उसको बचाने के प्रयास किया लेकिन वो दोनों भी घटना की शिकार हो गई. जिसके बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.