दरभंगा:जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के गोढ़ियारी पंचायत अंतर्गत आने वाली भरौल गांव में सड़क के रास्ते चौक की ओर कुछ लोग जा रहे थे. तभी पानी के तेज बहाव में 3 लोग बह गए. जिसमें दो लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. वहीं एक व्यक्ति लापता है. जिसे खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.
बाढ़ की भयावह स्थिति
बता दें पूरे हनुमाननगर क्षेत्र में बाढ़ अपना कहर बरपा रही है. बाढ़ की इस भयावह स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र घोषित भी किया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुछ लोग भरौल चौक जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर बाढ़ के पानी की तेज बहाव में 3 व्यक्ति बह गए.