दरभंगा:जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी में नाव पलटने से 2 महिला समेत एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. घटना गोडहारी भवानीपुर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार एक नाव पर 13 लोग सवार होकर पचफुट्टा से अपने गांव भवानीपुर जा रहे थे. तभी करीब 7 बजे शाम में अचानक तेज आंधी से नाव पलट गई.
2 महिला की मौत
नाव पलटने के बाद पानी से तैरकर किसी तरह 10 लोग बाहर आए. वहीं 2 महिला और एक किशोर पानी से निकलने में असफल रहे. सूचना पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों महिला के शव को बाहर निकाला गया, लेकिन उक्त किशोर को खोजने में गोताखोर असफल रहे.
भवानीपुर गांव के निवासी
मृत महिला की पहचान भवानीपुर गांव के वार्ड संख्या 5 निवासी रामबाबू राम की पत्नी कृष्णा देवी 30 के रूप में की गई है. वहीं दूसरी मृत महिला की पहचान भवानीपुर गांव के वार्ड संख्या 6 निवासी महेश शाह की पत्नी मीना देवी 45 के रूप में हुई है. वहीं लापता किशोर की पहचान भवानीपुर गांव के मल्लू साह के पुत्र सोनू शाह के रूप में हुई है.
बुधवार को मिला शव
दोनों महिला के शव को पानी से बाहर लाने के बाद सूचना पर पहुंचे एनडीआरएफ की टीम ने लापता सोनू को खोजा. जिसके बाद उसका शव आखिरकार काफी खोजबीन के बाद बुधवार की दोपहर को मिल गया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि मंगलवार की शाम आयी जोरदार आंधी तूफान से भवानीपुर की 2 महिला समेत एक किशोर की मौत नाव पलटने से हो गई. महिला समेत उक्त बच्चे के परिजनों के बयान के आधार पर यूडी कांड दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.