बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तालाब में डूब रहे एक भाई को बचाने में दो और भाइयों की गई जान - Darbhanga news

दरभंगा के समदपुरा गांव में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब ग्रामीणों को सूचना मिली की तालाब में डूबने से तीन भाइयों की मौत हो गई है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है.

तीन भाइयों की डूबने से मौत
तीन भाइयों की डूबने से मौत

By

Published : Jun 5, 2021, 5:11 PM IST

दरभंगा:बहेड़ी थाना के समदपुरा गांव में दुर्गा मंदिर के पास स्थित तालाब में डूबनेसे एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. यह हादसा तब हुआ जब तीनों भाई बाइक धोने ले लिए एक तालाब के पास गए थे.

ये भी पढ़ें- बिहार : नहाने गए पांच बच्चों की डूबकर मौत, एक को बचाने में गंवाई सभी ने जान

बाइक धोने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सबसे बड़ा भाई उमेश दास (25) तालाब में घुस कर बाइक पर पानी फेंक रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. इससे घबरा कर मंझला भाई रविन दास (19) उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा. काफी मशक्कत के बाद भी वह बड़े भाई को नहीं बचा सका और खुद भी डूब गया.

ये भी पढ़ें- गंगा स्नान करने गए 3 दोस्तों में से 2 की मौत, 1 को स्थानीय लोगों ने बचाया

दोनों भाइयों को डूबता देख सबसे छोटा भाई दिनेश भी तालाब में कूद पड़ा लेकिन दुर्भाग्य से वह भी डूब गया और उसकी भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. चीख-पुकार होने लगी.

जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी इस तालाब में हादसा हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details