दरभंगा:बहेड़ी थाना के समदपुरा गांव में दुर्गा मंदिर के पास स्थित तालाब में डूबनेसे एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. यह हादसा तब हुआ जब तीनों भाई बाइक धोने ले लिए एक तालाब के पास गए थे.
ये भी पढ़ें- बिहार : नहाने गए पांच बच्चों की डूबकर मौत, एक को बचाने में गंवाई सभी ने जान
बाइक धोने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सबसे बड़ा भाई उमेश दास (25) तालाब में घुस कर बाइक पर पानी फेंक रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. इससे घबरा कर मंझला भाई रविन दास (19) उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा. काफी मशक्कत के बाद भी वह बड़े भाई को नहीं बचा सका और खुद भी डूब गया.