दरभंगा: जनसाधारण एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में लगी आग मामले में रेल पुलिस को सफलता मिली है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डीआरएम अशोक माहेश्वरी का बयान दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हाल ही में रैक प्वाइंट पर जनसाधारण एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में आग लग गई थी. इस घटना की जांच आरपीएफ, एफएसएल और रेलवे के वरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रेल पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. समस्तीपुर में तीनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
ट्रेनों की निगरानी होगी सख्त
डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कहा कि दोनों घटनाओं में असामाजिक तत्वों की संलिप्तता पर जांच की जा रही है. आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से जांच में जुटी है. इस कड़ी में तीन युवकों की गिरफ्तारी की गई है. इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके साथ उन्होंने कहा कि रैक प्वाइंट और यार्ड में लगी रेल लाइन की बैरिकेडिंग की जाएगी. अब पटरियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए जाएंगे.
दो बोगियों में लगी थी आग
बता दें कि चार सितंबर की रात रैक प्वाइंट पर बिहार संपर्क क्रांति और सात सितंबर की सुबह यार्ड में जनसाधारण एक्सप्रेस के डब्बों में भीषण आग लग गयी थी. इस आग में ट्रेन का डब्बा पूरी तरह जल गया था. रेलवे ने इस घटना की एफएसएल जांच भी कराई है. आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने डब्बों में आग लगाई थी.