दरभंगा: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करने के लिए डीएम के निर्देश पर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों की बड़ी संख्या में रैंडम सैंपल लेकर कोरोना जांच कराई जा रही है. डीएमसीएच लैब की ओर से जारी टेस्टिंग रिपोर्ट में रविवार को कुल 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.
दरभंगा में मिले 34 नए कोरोना पॉजिटिव, इलाका सील करने का निर्देश - दरभंगा में कोरोना पॉजिटिव मरीज
दरभंगा में रविवार को 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद डीएम ने कई इलाके को सील करने का आदेश दिया है.
आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट
रविवार को जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बहादुरपुर प्रखंड में 1, बिरौल में 5, हनुमाननगर में 1, हायाघाट में 11, तारडीह में 3, किरतपुर में 1, गौड़ाबौराम में 6, सदर प्रखंड में 5 और अलीनगर प्रखंड में 1 मरीज शामिल हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से रविवार को मिले सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.
इलाका सील करने का आदेश
डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि रविवार को 34 मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 244 हो गयी है. उन्होंने बताया कि रविवार को एक मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा है. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी को कोरोना पॉजिटिव कंटेनमेंट इलाके को तुरंत सील करने का आदेश दिया है.