दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है. मतदाता अपनी पूरी सहभागिता निभा रहे हैं. पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम स्वार्थ सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
दरभंगा: शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - दरभंगा में तीसरे चरण का चुनाव अपडेट
जिले में आज चुनाव के अंतिम दिन बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई. मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं. वहीं कोविड को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
कोविड को लेकर सुरक्षा के इंतजाम
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम देखा जा रहा है. इसके साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुरूप सभी मतदाताओं को हैंड सैनिटाइजर और ग्लव्स दिए जा रहे हैं.
चुनाव एक पर्व
पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम स्वार्थ सिंह ने अपने पैतृक गांव बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के महनौली गांव में बने बूथ पर सबसे पहले मतदान किया. श्री सिंह ने बताया कि हर चुनाव में वे सबसे पहले मताधिकार करते हैं. यह चुनाव एक पर्व की तरह है, जिसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.