बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: पुलिस ने 10 मोबाइल और एक लैपटॉप के साथ हाईटेक चोर को किया गिरफ्तार - घरों में घुसकर चोरी

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार विद्यानंद काफी दिनों से फरार था. इसकी गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल सेल और गुप्त सूचना के आधार पर हुई. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी लोगों के घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था.

दरभंगा से हाईटेक चोर गिरफ्तार

By

Published : Sep 21, 2019, 12:52 PM IST

दरभंगा: जिला पुलिस ने एक हाईटेक चोर को चोरी के 10 मोबाइल और एक लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया कमरौली निवासी गौड़ी मंडल के पुत्र विद्यानंद मंडल के रूप में हुई है.

योगेंद्र कुमार, दरभंगा सिटी एसपी

कई दिनों से था पुलिस की रडार पर
बताया जाता है कि गिरफ्तार चोर पिछले कई दिनों से पुलिस के रडार पर था. दरअसल, थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे चोरी की घटनाओं से जिला पुलिस काफी परेशान थी. जिसके बाद दरभंगा सीटी एसपी योगेंद्र कुमार ने इसकी गिरफ्तारी के लिए सिमरी थाना के प्रभारी हरि किशोर यादव के नेतृत्व में कई अन्य थानों की पुलिसकर्मियों को एक साथ लगाकर एक टीम बनाकर छापेमारी का दिशा-निर्देश दिया.

दरभंगा में हाईटेक चोर गिरफ्तार

खंगाला जा रहा अपराधिक इतिहास- सिटी एसपी
इस बाबत, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार विद्यानंद काफी दिनों से फरार था. इसकी गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल सेल और गुप्त सूचना के आधार पर हुई. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी लोगों के घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. जिसको लेकर सिमरी थाना में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details