बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हर थाली में बिहारी तरकारी' का हुआ ऑनलाइन शुभारंभ, शहरवासी घर बैठे ताजी हरी सब्जी का ले सकते हैं आनंद

दरभंगा में हर थाली में बिहारी तरकारी का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया. यह योजना मुख्यमंत्री के विजन 'हर थाली में बिहारी तरकारी' पर आधारित है. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के सब्जी उत्पादक किसानों को उनकी सब्जियों का उचित मूल्य दिलाना और लोगों को सब्जियां उचित भाव पर उपलब्ध कराते हुए अतिरिक्त रोजगार प्रदान करना है.

दरभंगा
हर थाली में बिहारी तरकारी का हुआ ऑनलाइन शुभारंभ

By

Published : May 26, 2021, 9:56 PM IST

दरभंगा: सहकारिता विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी, संयुक्त सचिव-सह- प्रबंध निर्देशक, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड आनंद शर्मा ने उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की उपस्थिति में दरभंगा में हर थाली मेंबिहारी तरकारीका ऑनलाइन शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें...बिहार में फलने लगा है हिमाचल का सेब, युवा किसान आनंद ने शुरू की खेती

250 या उससे अधिक मूल्य की सब्जी लेने पर होगी फ्री होम डेलेवरी
इसके माध्यम से किसान के खेत से हरी व ताजी सब्जियां शहरी क्षेत्र के हर ग्राहक को उपलबध होगी. दरभंगा शहर के निवासी www.tarkaarimart.in पर जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से ताजी सब्जियों की बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग की गई सब्जी 24 घंटों के अंदर उनके घर पर पहुंचने की व्यवस्था मिथिला सब्जी संघ द्वारा की जाएगी. 250 या उससे अधिक मूल्य की सब्जी की होम डिलीवरी फ्री होगी एवं उस से कम मूल्य की सब्जी होने पर ग्राहकों को 30 रुपए सुविधा शुल्क देने होंगे.

ये भी पढ़ें...बेतिया: परंपरागत खेती कर लोगों के लिए प्रेरणा बने अरूण कुमार

हरी सब्जी ऑर्डर की प्रक्रिया

01. www.tarkaarimart.in के पोर्टल में प्रवेश करें.
02. इसमें जिला का चयन करें.
03. अपना पिन कोड चयन करे और "Go" पर क्लिक करें.
04. सब्जी की सूची इसके दर के साथ खुलेगी.
05. अपनी पसंद के अनुसार सब्जी और उसकी मात्रा का चयन करे तथा उसे add to cart पर क्लिक करते जाए.
06. ऊपर दांये तरफ बने बास्केट पर क्लिक करें.
07. तब ऑर्डर पर क्लिक करें.
08. एक पेज ओपन होगा, जिसमे अपना पता दर्ज करें तथा भुगतान मे COD का चयन करें.
09. सबमिट करें.
10.ऑर्डर के 24 घंटे के अंदर आपके घर पर पहुंचेगी सब्जी.

24 घंटे के अंदर पहुंचेगी सब्जी
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सहकारिता विभाग द्वारा संचालित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना निश्चित ही मिथिला क्षेत्र के सब्जी उत्पादों के लिए भविष्य में नया आयाम स्थापित करेगा. साथ ही मिथिलवासियों को ताजी हरी सब्जियां घर तक उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेग. ऑर्डर के 24 घंटे के अंदर सब्जी आपके घर पर पहुंच जाएगी.

गौरतलब है कि राज्य सरकार की योजना यथा-बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत सहकारिता विभाग के निर्देशन में गठित वेज फेड के नेतृत्व मे मिथिला सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड अपने कार्य क्षेत्र दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा में से प्रथम चरण में दरभंगा शहरी क्षेत्र में सब्जियों की ऑनलाइन बिक्री 26 मई से प्रारंभ हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details