बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समाधान यात्रा में उठेगा दरभंगा में एम्स निर्माण का मुद्दा- माले नेता - ईटीवी भारत बिहार

Darbhanga news बिहार के दरभंगा में एम्स निर्माण (AIIMS In Darbhanga) का काम अब तक शुरू नहीं हो सका. 2019 में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल उद्घाटन होना था लेकिन अब तक नहीं हो सका. इसके लिए भाकपा माले सीएम की समाधान यात्रा में इस मुद्द को सामने रखने का काम करेगी. दरभंगा पहुंचे भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने संवाददाता को संबोधित करते हुए यह बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 6, 2023, 5:34 PM IST

दरभंगा पहुंचे भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा

दरभंगाःबिहार में दरभंगा एम्स निर्माण (Darbhanga AIIMS) अधर में लटका है. अब तक इस ओर कोई काम शुरू नहीं हो पाया है. दरभंगा एम्स निर्माण में बिहार सरकार दिलचस्प नहीं है. नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर चर्चा की जाएगी. भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि एम्स निर्माण के घोषणा के वर्षों बाद भी आजतक इसकी आधारशिला नहीं रखी गयी. सभी दलों के नेता तरह-तरह के बयान देकर इसको विवादित बनाते रहे हैं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान एक स्मारपत्र दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःअशोक पेपर मिल की जमीन पर बनेगा दरभंगा AIIMS, CM नीतीश-तेजस्वी ने लिया फैसला

"देश में जहां कहीं भी एम्स है, वहां स्वतंत्र आधार पर बना है. DMCH बनाम AIIMS की जो राजनीति चल रही है, मैं इसका सख्त विरोधी हूं. AIIMS निर्माण के लिए राज्य सरकार को त्वरित जमीन मुहैया कराई जानी चाहिए. ये चिंता का विषय है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनकर तैयार है लेकिन अब तक उद्घाटन नहीं किया गया है. भाजपा और जदयू नेता के खेल में उलझा हुआ है."-धीरेंद्र झा, भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य

पटना-दिल्ली तक उठापटक बन्द होः धीरेन्द्र झा ने कहा कि एम्स को लेकर पटना-दिल्ली तक उठापटक बन्द हो. अविलम्ब एम्स निर्माण की प्रक्रिया समयबद्ध शुरू की जाए. डीएमसीएच मिथिला की पहचान रहा है, इसकी रक्षा-विकास हर हालत में हो. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में एम्स का निर्माण उस राज्य के पूर्व के मेडिकल कालेज के संसाधनों पर नहीं हुआ है. वहीं, उन्होंने दरभंगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन में हो रहे विलम्ब पर आक्रोश जाहिर किया. उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से इसका तत्काल समाधान करने की मांग की है. कहा कि अस्पताल के उद्घाटन होने से मरीज को काफी लाभ होगा.

दलित बस्तियों को उजाड़ना गलतः वहीं दरभंगा में रजवाड़ा, कटैया मुसहरी सहित कई दलित बस्तियों को उजाड़ दिया गया गया है. दलितों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. डरहार नहर पर माले नगर सहित दर्जनों बस्तियों को उजाड़ने की नोटिस थमा दी गयी है. सरकार को अध्यादेश लाकर तत्काल इस पर रोक लगानी चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि जिला सचिव बैद्यनाथ यादव के नेतृत्व में दरभंगा के ज्वलंत सवालों और अधिकारियों की उदासीनता को लेकर एक स्मारपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा. दरभंगा में कइ सारी समस्याएं हैं जिसपर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details