दरभंगा: जिले में जितने भी ऐतिहासिक भवन हैं, उसे पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये लेज़र लाइट और साउंड के जरिये सौंदर्यीकरण करने की पहल की जा रही है. इसकी जानकारी ललित नारायण मिथिला विवि के रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने दी है.
पर्यटक भवनों की होगी सौंदर्यीकरण
दरभंगा पर्यटकों का स्थल माना जाता है. यहां के हेरिटेज भवनों को सुन्दर बनाने के लिए पहल की जा रही है. जिसमें पर्यटकों को लेजर शो दिखाया जाएगा. इस शो में लाइट और साउड की मदद से दरभंगा के धरोहरों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस पहल में भारतीय सांस्कृतिक निधि 'इंटेक' और महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर संग्रहालय के अधिकारियों से सहयोग करने का आग्रह किया गया है.
दरभंगा क्षेत्र में हैं इतने धरोहर
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विवि के अधिकार क्षेत्र में दरभंगा राज के नरगौना पैलेस, यूरोपियन गेस्ट हाउस, मोती महल, महाराजा सेक्रेटेरिएट समेत कई हेरिटेज भवन हैं. अगर इन पर लेज़र लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाए तो दरभंगा में बड़ी तादाद में पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा. साथ ही धरोहरों को बचाने के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा सकेगा.
दरभंगा हेरिटेज भवन में लेजर शो लगाने की हो रही पहल संयोजक ने दी जानकारी
इंटेक दरभंगा चैप्टर के संयोजक डॉ. एनके अग्रवाल ने बताया कि वे इस बाबत विवि के रजिस्ट्रार को प्रोजेक्ट रिपोर्ट देंगे. विवि के ऐतिहासिक भवनों और धरोहरों पर लाइट एंड साउंड शो से दरभंगा का नाम होगा. उन्होंने कहा कि वह रजिस्ट्रार के साथ बैठक कर इस योजना की शुरुआत करेंगे और अगले साल तक इसको मुकम्मल करने की कोशिश करेंगे.