बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार के शासनकाल में अपराधियों का बढ़ रहा मनोबल- अवधेश कुमार

दरभंगा में एसएफआई जिला संयोजक नीरज कुमार ने पतोर में दलित लड़की के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि नितीश सरकार के शासनकाल में अपराध में बढ़ोतरी हुई है.

darbhanga
अपराधियों का बढ़ा मनोबल

By

Published : Jul 2, 2020, 6:07 PM IST

दरभंगा:सीपीआईएम की ओर से 5 सदस्य टीम ने दलित लड़की के साथ हुई घटना से संबंधित जानकारी लेने के लिए पतोर पहुंची. एसएफआई जिला संयोजक नीरज कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलते हुए इस घटना की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में दलित बच्चियों महिलाओं के साथ शोषण बढ़ रहा है. इस दौरान उनके साथ सीपीएम राज्य सचिव कामरेड अवधेश कुमार, जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य महासचिव श्याम भारती, सीपीएम जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर मौजूद रहे.

पीड़ित परिवार को मिले सरकारी योजनाओ का लाभ
सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि बीजेी और जेडीयू के शासनकाल में सामंती अपराधियों का मनोबल बढा है. जिससे दलित गरीब महिलाओं पर शोषण अत्याचार का ग्राफ स्तर बढ़ रहा है और सामंतवादी सरकार आंख पर पट्टी बांधी हुई है. साथ ही उन्होंने दरभंगा प्रशासन से मांग की है कि तुरंत सेना से अवकाश मेजर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि यहां से लौटने के बाद मुख्यमंत्री से बात कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करेंगे.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हो रहा झूठा साबित
जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि पूरे देश में दलित बच्चियों महिलाओं के साथ शोषण बढ़ रहा है. इसके खिलाफ हमें लड़ाई लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सूबे के अंदर सामंतवादियों की सरकार और सरकार की मुलाजिमों के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. ज्योति के हत्यारों को छोड़ा नहीं जाएगा. साथ ही दोबारा ऐसी घटना की न हो इसके लिए हमें एकजुट रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा की नितीश मोदी कि सरकार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details