दरभंगाः जिला मुख्यालय में लॉकडाउन से पूर्व विदेशियों के रुकने का मामला सामने आया है. वहीं, इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. जिस पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. लहेरिया सराय थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज जामा मस्जिद के सचिव डॉक्टर सालीन और व्यवस्थापक जैफी पर मामला दर्ज किया गया है.
मरकज में शामिल होने के बाद दरभंगा पहुंचे थे विदेशी
लहेरिया सराय थाना अध्यक्ष हरिनारायण सिंह के आवेदन पर दोनों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक 10 विदेशी सहित दो गाइड दरभंगा जिले में 20 मार्च तक ठहरे थे. इस मामले में सीआईडी, एसआईटी और एटीएस की टीम विदेशियों को ठहराने वाले की खोज कर रही है. वहीं, एसएसपी बाबूराम ने बताया कि 10 विदेशी सहित दो गाइड के ठहरने की जगह का पता लगाया जा रहा है. एसएसपी ने विदेशियों के संपर्क में आने वाले लोगों से जिला मुख्यालय और थाना स्तर पर संपर्क करने का अनुरोध किया है. जिससे उन लोगों का स्क्रीनिंग करवाया जा सके.