दरभंगाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे पर हैं. बुधवार को मधुबनी जाने के क्रम में वे कुछ देर के लिए दरभंगा में रुके थे. इस दौरान उन्होंने एनएच-57 से गुजरते हुए बिजली गांव के पास सड़क पर शरण लिए हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन बांटा. साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर बिहार सरकार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला.
दोहरी मार झेल रहे लोग
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार कोरोना का ग्लोबल हॉट स्पॉट बनने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि बिहार की स्थिति चीन के वुहान शहर से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित लोग सड़क पर रह रहे हैं. कोरोना के बाद बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे लोगों को सरकार और प्रशासन ने पूछना भी छोड़ दिया है.
'भूख से मर सकते थे लोग'
आरजेडी नेता ने कहा कि यहां के बाढ़ पीड़ित कई दिनों से भूखे-प्यासे रह रहे हैं. उन्होंने सरकार और प्रशासन से सवाल किया कि क्या इन लोगों के भोजन की व्यवस्था नहीं की जानी चाहिए? तेजस्वी ने कहा कि वे इस सड़क से गुजर रहे थे तो बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा देखकर उनसे रहा नहीं गया. इसलिए उन्होंने वहां रूक कर लोगों को भोजन दिया. अगर वे भोजन नहीं देते तो लोग भूख से मर सकते थे.