बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महंगाई पहले डायन थी, अब इनको लगने लगी भौजाई: तेजस्वी यादव - Bihar Election 2020

बिहार में लोकतंत्र का महापर्व अंतिम दौर में है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार के कामों को लेकर लगातार उनपर आरोप लगा रहे हैं.

patna
patna

By

Published : Nov 5, 2020, 5:46 PM IST

दरभंगाः बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण में शनिवार को मतदान होना है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने इस चरण में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. इसी क्रम में आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव केवटी विधानसभा क्षेत्र के सिमरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. तेजस्वी ने यहां जनता से आरजेडी प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी को जीत दिलाने की अपील की. साथ ही नीतीश कुमार और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

तेजस्वी यादव की चुनावी रैली

लालू के राज में जब प्याज 50 रुपये किलो हुआ था तो नीतीश कुमार को महंगाई डायन लगती थी. लेकिन अब उनकी सरकार में प्याज 100 के पार जा रहा है तो उन्हें अब महंगाई भौजाई लगने लगी है.- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'बढ़ाएंगे रिटायरमेंट की उम्रसीमा'
आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर पुलिसकर्मियों और अन्य कई सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा घटा कर 50 साल कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे इस अधिसूचना को रद्द कर फिर से उनकी रिटायरमेंट की उम्रसीमा बढ़ा देंगे.

तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
तेजस्वी ने कहा कि लोग उनको एक बार मौका दें. वे सवर्ण, पिछलों-दलितों सबको एक साथ लेकर चलेंगे और बिहार का विकास करेंगे. उन्होंने लोगों से नीतीश सरकार को बदलने की अपील की. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहा है. बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों पर और दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों के 94 सीटों पर संपन्न हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details