बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने मैथिली भाषा में नीतीश को घेरा, कहा- 'इ सरकार नइछै, इ सर्कस छै.. खाली सर्कस..' - etv bharat

दरभंगा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदस्यता अभियान में पहुंचे. उन्होंने विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान दिलाकर मुहिम को आगे बढ़ाने की बात कही. साथ ही नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. पढ़ें रिपोर्ट..

दरभंगा में तेजस्वी यादव
दरभंगा में तेजस्वी यादव

By

Published : Mar 13, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 8:56 PM IST

दरभंगाः बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल अपने संगठन का विस्तार करने में लगी हुई है. जिसको लेकर राजद पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दरभंगा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav in Darbhanga) सदस्यता अभियान में पहुंचे. दरभंगा के बेनीपुर अनुमंडल में उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर-बाबा नागार्जुन स्टेडियम में विभिन्न पार्टी के पहुंचे कार्यकर्ताओं को राजद की सदस्यता दिलाकर, इस मुहिम को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाने की अपील की.

यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी राजद में शामिल, कहा- विदेश जैसा लगता था JDU

सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए सबको लगना होगा. उन्होंने बताया कि राजद बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. इस कारण राज्य में अन्य पार्टियों से ज्यादा सदस्य भी होने चाहिए. वही उन्होंने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा, जदयू के शासन काल में 15 साल की सरकार के बाद भी बिहार देश में सबसे फिसड्डी राज्य है. आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है.

वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में सरकार नहीं सर्कस है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराने की बात मुख्यमंत्री ने की थी, फिर चुप्पी साध ली. यहां अफसरशाही इतना हावी हो गया है कि मंत्री तक की बात नहीं सुनी जाती तो बिहार की गरीब जनता का कौन सुनेगा. बिना चढ़ावा के यहां कोई काम नहीं होता. वहीं तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, युवा, किसान, लॉ एंड ऑर्डर की लचर व्यवस्था से नाराजगी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 13, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details