बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साबरमती एक्सप्रेस की कपलिंग में धुआं निकलने से हड़कंप - Sabarmati Express halted in Guna

बिहार के दरभंगा से गुजरात के अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के कपलिंग में अचानक धुआं निकलने लगा. कपलिंग से धुआं निकलते देख पायलट ने ट्रेन को रोक लिया. इसके बाद सीएंडडब्लू शाखा द्वारा इसकी मरम्मत की गई और फिर ट्रेन के रवाना कर दिया गया.

Technical failure in Sabarmati Express
Technical failure in Sabarmati Express

By

Published : Mar 8, 2021, 7:17 AM IST

गुना/दरभंगा: बिहार के दरभंगा से गुजरात के अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस कपलिंग में अचानक धुआं निकलने की वजह से इसे 10 मिनट तक गुना स्टेशन पर रुकना पड़ा. घटना लगभग 12:00 बजे की है, जब साबरमती एक्सप्रेस-019166 अशोकनगर से निकलकर गुना के हिनोतिया गांव तक पहुंच गई थी.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -नीतीश के विधायक की ग्रामीणों ने निकाली हेकड़ी, 'गुर्गे' के साथ गए थे दबंगई दिखाने

तभी ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाली कपलिंग से धुआं निकलते देख पायलट ने इसे रोका. ट्रेन की जांच करने पर पता चला कि कपलिंग लिंक के बुश चिपकने की वजह से धुआं निकला. बाद में ट्रेन को किसी तरह गुना स्टेशन तक लाया गया और रेलवे की सीएंडडब्लू शाखा द्वारा इसकी मरम्मत की गई. इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित अहमदाबाद की ओर भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details