बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संत कबीर कॉलेज समस्तीपुर के शिक्षकों कर्मियों ने एलएनएमयू में किया हंगामा, शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप - लिखित शिकायत पर होगी कार्रवाई

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में संत कबीर कॉलेज समस्तीपुर के शिक्षकों हंगामा किया. प्रदर्शनकारी शिक्षकों का आरोप है कि विश्वविद्यालय का प्रॉक्टर रहते हुए डॉ. अजीत कुमार चौधरी ने गलत ढंग से अपने आवास पर ही शासी निकाय के शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव कर लिया.

देखें रिपोर्ट
देखें रिपोर्ट

By

Published : Nov 25, 2020, 3:19 AM IST

दरभंगा: संत कबीर कॉलेज समस्तीपुर के शिक्षकों और कर्मियों ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय में पहुंच कर हंगामा किया. शिक्षकों और कर्मियों ने पूर्व प्रॉक्टर डॉ. अजीत कुमार चौधरी पर कॉलेज में गलत तरीके से शिक्षक प्रतिनिधियों का चुनाव कराने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके द्वारा कराए गए चुनाव को रद्द करने की मांग की. हंगामा कर रहे कॉलेज के शिक्षकों और कर्मियों से वार्ता करने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षकों और कर्मियों को मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

प्रदर्शनकारी शिक्षकों को प्रो. मुश्ताक अहमद ने दिलाया भरोसा.

प्रदर्शनकारी शिक्षक ने लगाया आरोप
'विश्वविद्यालय का प्रॉक्टर रहते हुए डॉ. अजीत कुमार चौधरी ने गलत ढंग से अपने आवास पर ही शासी निकाय के शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव कर लिया. आरोप लगाया कि कॉलेज में स्थाई प्राचार्य होने के बावजूद उन्होंने एक दूसरे शिक्षक से चुनाव की प्रक्रिया पूरी करवाई. इस वजह से वे लोग विश्वविद्यालय मुख्यालय आए हैं और यहां के अधिकारियों से पूर्व प्रॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और उस चुनाव को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.'- प्रो. ब्रह्मदेव यादव, प्रदर्शनकारी शिक्षक

देखें रिपोर्ट.

लिखित शिकायत पर होगी कार्रवाई
इस मामले में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि हंगामा कर रहे संत कबीर कॉलेज समस्तीपुर के शिक्षकों और कर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है. दरअसल शिक्षक और कर्मचारी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रॉक्टर डॉ. अजीत कुमार चौधरी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रो. चौधरी ने एक दिन पहले ही त्यागपत्र दे दिया है.
'कॉलेज के शिक्षकों और कर्मियों से उनकी समस्याओं को लिखित रूप से विश्वविद्यालय को देने का निर्देश दिया गया है. लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.'- प्रो. मुश्ताक अहमद, रजिस्ट्रार, एलएनएमयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details